Saturday, 2 July 2022

सत्ताधारी झामुमो से इस्तीफा

 ■झारखंड: सत्तारूढ़ झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ ने दिया इस्तीफा■

             झारखंड में सत्तारुढ झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ जायसवाल ने आज 'अंतरात्मा की आवाज' पर दल से इस्तीफा दे दिया ।

    झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को ईमेल के जरिये भेजे इस्तीफा पत्र में कहा है कि, जिस उम्मीद के साथ जनता ने दल के पक्ष में "जनमत" का निर्माण करके सरकार बनाई थी, उसके अनुरूप वर्तमान सरकार काम नहीं कर रही है, ऐसे में मुझसे निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता के लिए यह उपयुक्त दल नहीं रह गया है ।

          उन्होंने आगे कहा है कि, आज राज्य में आम लोगों की स्थिति चिंताजनक  है, पूर्व की रघुबर दास सरकार और मौजूदा साझेदारी की सरकार में कोई विशेष फर्क नहीं है , इससे झामुमो एवं सरकार के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी दावानल में तब्दील हो सकती है ।

         जायसवाल ने शिबू सोरेन का ध्यान खींचते हुए कहा कि, आज वह सरकार के पक्ष में झूठी तरफदारी नहीं कर सकते, आम हित को दरकिनार कर दलाली एवं ठीकेदारी करना झामुमो का उद्देश्य बन गया है, जिसके लिए मेरी अंतरात्मा इजाजत नहीं देती, इसलिए मैं दल से त्याग पत्र दे रहा हूँ ।

No comments:

Post a Comment