मेदिनीनगर में इलाज के दौरान हुई मरीज के मौत की जांच जारी:पुलिस अधीक्षक
मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सक की कथित लापरवाही से हुई मरीज के मामले पर कारवाई विशेष पर्यवेक्षण के बाद होगी ।यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है ।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने आज " पीटीआई-भाषा " को बताया कि, विशेष पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मामले की विशेष जांच होगी । इसके लिए मेदिनीनगर के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसपीडीओ) सुरजीत को अधिकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,मृतक मरीज रामनाथ साव के बेटे अजय कुमार साव के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज है और पुलिस अनुसंधान जारी है ।
इधर, पलामू जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डाॅ अनिल कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि, " जिस आर्यन अस्पताल में मरीज के मौत हुई है, उस नाम से कोई अस्पताल उनके पास निबंधित नहीं है ।"
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि, डाॅ संजय कुमार एवं उनकी पत्नी डाॅ सीमा के संयुक्त नाम से शहर में 'मेंटनरी एण्ड सर्जिकल सेन्टर ' नाम से एक क्लिनिक एक्ट 2010 के तहत पंजीकृत है ।
डाॅ कुमार ने बताया कि, बगैर अधिकृत एवं निबंधित तरीके से अस्पताल का संचालन किया जाना गैर कानूनी है ।स्थानीय प्रशासन को इस मामले में वह पूर्ण सहयोग करेंगे एवं अपनी जांच रिपोर्ट से अवगत कराएंगे ।
उल्लेखनीय है कि, मृतक मरीज अपने मूत्र नली के रास्ते में उङचन बनी पथरी के इलाज के लिए उक्त अस्पताल में शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) करा रहा था, जहां उसकी कथित लापरवाही से मौत बुधवार को हो गई थी ।
इस मौत को अस्पताल प्रबंधन ने घटना स्थल पर मौजूद मरीज के बेटे से छिपाए रखा और गुप-चुप तरीके से उसके पिता को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल स्थानांतरित कर दिया और उसे सुचित किए कि, वहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई है ।
इस जानकारी पर आर्यन अस्पताल मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मृतक मरीज के परिजनों ने काफी हंगामा किया, तत्पश्चात मामले की आपराधिक प्राथमिकी डाॅ संजय कुमार के विरुद्ध दर्ज की गई ।
इस मामले में पुलिस डाॅ संजय कुमार को खोज रही है । डाॅ संजय कुमार मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में सर्जिकल विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं ।
इस बीच, पलामू जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि, यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है और इस बारे में जिला पुलिस को प्रकियागत जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है । इसकी प्रतीक्षा है ।
No comments:
Post a Comment