Thursday, 14 July 2022

झारखंड:इलाज में मौत, प्राथमिकी दर्ज

  

●इलाज में लापरवाही में हुई मौत को लेकर सरकारी चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत●

              झारखंड के मेदिनीनगर में आज शहर थाना में एक सरकारी चिकित्सक के निजी अस्पताल में एक मरीज के लापरवाही से हुई मौत को लेकर आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है । यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दिया है ।

    यह प्राथमिकी सतबरवा निवासी अजय कुमार साव के आवेदन के आधार पर पंजीकृत कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है ।

      शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि , दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि, निजी अस्पताल में मौत होने के बाद मृत मरीज को आनन-फानन में इलाज का भरोसा देकर मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया है और इसमें बल पूर्वक मृत मरीज के बेटे अजय कुमार साव से हस्ताक्षर कराये गये हैं ।

      उन्होंने बताया कि, मामला काफी गंभीर है, इसलिए इसकी जांच को सूक्ष्म तरीके से पङताल की जा रही है । इसके लिए डाॅ संजय कुमार से सम्पर्क किए जाने की कोशिश है ।

       मरीज रामनाथ साव की मौत कल डाॅ संजय कुमार के आबादगंज स्थित निजी अस्पताल में " पैशाब के रास्ते में पङे पथरी" को निकालने के क्रम में हुई शल्य चिकित्सा के दौरान हुई ।

    इस ऑपरेशन के पूर्व डाॅ संजय कुमार ने मरीज के बेटे से पैंतीस हजार रुपये (35000 ) मांगा था, जिसमें पहली किश्त के रुप में बीस हजार रुपये (20000) अग्रिम दिया गया था ।

    इस बीच, मृत मरीज के बेटे ने बताया कि, वह अपने पिता को गत मंगलवार को इलाज के लिए डाॅ संजय कुमार के अस्पताल लाए थे और कल ही अग्रिम राशि जमा करके इलाज शुरू किया गया था, जिसमें उनके पिता की मौत चिकित्सक के निजी अस्पताल में हो गई ।

         मरीज के पुत्र ने बताया कि, उनके पिता की मौत होने की जानकारी उसे नहीं दी गई और अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें रोक कर जल्दी से शव को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया ।

     डाॅ संजय कुमार, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सहायक प्राध्यापक एवं सर्जन चिकित्सक है।

   इधर, पुलिस डाॅ संजय कुमार की तलाश कर रही है ।


No comments:

Post a Comment